आमरा बंगाली समाज के द्वारा मनाया गया शाहिद पुत्र खुदीराम बोस आत्म-बलिदान दिवस।(सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग)


 आमरा बंगाली समाज के द्वारा मनाया गया आत्म-बलिदान दिवस।(सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग)


       आज 11 अगस्त शुक्रवार को बंगाल का वीर पुत्र शहीद खुदीराम बोस का आत्म-बलिदान दिवस है।आमरा  बंगाली पार्टी की सिलीगुड़ी शाखा द्वारा इस दिन को हर साल श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।  सिलीगुड़ी शहर के भक्तिनगर स्थित आमरा बंगाली कार्यालय परिसर में शहीद खुदीराम बोस का आत्म-बलिदान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आमरा बंगाली पार्टी के जिला सचिव वासुदेव साहा, शंभू सूत्रधर, रामप्रसाद सरकार, अतनु भट्टाचार्य, प्रकाश साहा सह अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.  जिला सचिव वासुदेव साहा व राम प्रसाद सरकार ने शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने अपने वक्तव्य रखे।







वक्ताओं ने मातृभूमि की मुक्ति के लिए शहीद खुदीराम बोस की वीरता और आत्म-बलिदान की वीरगाथा पर प्रकाश डाला।  उन्होंने मांग की कि उनके बलिदान की अमर कहानी को वर्तमान सामाजिक जीवन और छात्र-छात्राओं के इतिहास के पाठ्यपुस्तक में स्थान मिलना चाहिए।उन्होंने वर्तमान समय में चल रहे घोर भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की।बांग्ला भाषा पर हिंदी के अतिक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने सभी विद्यालयों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई अनिवार्य करने की पुरजोर मांग की।  

           धन्यवाद।।

 वासुदेव साहा, सचिव -आमरा बंगाली समाज, दार्जिलिंग जिला।

Post a Comment

0 Comments