दिनांक 15/09/2024 को संगीत समाज टेल्को में "स्वर्ण रेखा नंदिनी" के वार्षिकोत्सव पर "मेघ उत्सव" का द्वितीय एवं अंतिम चरण संपन्न हुआ।कार्यक्रम को तीन सत्र में बांटा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे -श्री अचिन्त्य कुमार दास ( उच्च अधिकारीटाटा स्टील एवं साहित्यकार) एवं विशिष्ट अतिथी द्वय श्री अरविंद मित्र (सीनियर डिप्टी डिवीजनल मैनेजर, टाटा स्टील, नाट्य निर्देशक और नाट्यकर्मी) तथा श्री पार्थ मुखोपाध्याय (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल ,जो संगीत समाज के मुख्य सचिव भी है।) प्रथम सत्र में तीनों अतिथियों का पुष्प गुच्छ ,मेडल और अंग वस्त्र द्वारा सम्मान किया गया और उन्हीं के हाथों द्वीप प्रज्वलन भी की गई।स्वागत भाषण दिया स्वर्ण रेखा नंदिनी की प्रेसिडेंट डॉक्टर मीना मुखर्जी ने इसके पश्चाततथा स्वर्ण रेखा नंदिनी के सदस्यों द्वारा उद्बोधनी संगीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।अतिथियों द्वारा सुजाता घोष और शिल्पी चक्रवर्ती द्वारा लिखी गई दो काव्य ग्रंथ का विमोचन भी किया गया।आये हुए अतिथियों ने कार्यक्रम के विषय में अपने उद्गार व्यक्त किये।इस सत्र का सुन्दर संचालन डॉ मनोज कुमार पाठक (सचिव )ने किया ।
द्वितीय सत्र में साहित्यिक अनुष्ठान रहा,जिसमें स्वर्ण रेखा नंदिनी के सदस्यों ने भाग लिया,जिसमें डॉक्टर मीणा, मुखर्जी, रुमा मुखर्जी, सुजाता घोष, शिल्पी चक्रवर्ती, कृष्णा साहू,मल्लिका भट्टाचार्य, चंद्रा देव, सुदीप्ता जेठी राउत एवं नीता विश्वास शामिल थे।
सत्र का सुंदर संचालन किया सरस्वती दास ने। अंतिम सत्र का संचालन कृष्णा साहू ने किया जिसमें मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्रों के बीच पुरस्कार वितरित की गई। अंत में डॉक्टर मीणा मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
0 Comments