विवेक विद्यालय ने जीता सी बी एस ई क्लस्टर खो खो चैम्पियनशिप का खिताब।
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की अंडर 17 गर्ल्स खो खो टीम ने 9 से 13 सितंबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, गिरीडीह में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर खो-खो चैंपियनशिप के फ़ाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर पूरे झारखंड एवं बिहार में विद्यालय का नाम रौशन किया। विवेक विद्यालय की टीम पूरे चैंपियनशिप में अजेय रही तथा अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा दसवीं की छात्रा एवं टीम की कप्तान चांदनी राय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बेस्ट चेजर का अवार्ड अपने नाम किया।विद्यालय की इस टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है जो कि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय की प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य श्री अवधेश सिंह तथा अभिभावकों ने अंडर 17 गर्ल्स टीम के सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम करने हेतु बधाई दी तथा प्राचार्य ने विद्यालय के अन्य छात्रों को अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले होनहार खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
0 Comments