अमझरिया ध्यानमंदिर परिसर में जबरन घुसे वनकर्मी, झंडोत्तोलन में उत्पन किया व्यवधान
महिलाओं के साथ भी किया छेड़छाड़
वन कर्मियों ने भक्तों को जेल भेजने व ध्यान मंदिर को बुलडोजर से जमींदोज करने की दी धमकी
सभी अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है
मंगलवार स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्वाहन करीब 9:15 बजे वनकर्मी अमझरिया स्थित कीर्तन ध्यान मंदिर में घुस गए और वहां मौजूद भक्तजनों से गाली गलौज, धक्का मुक्की और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया। इस दौरान एक भी महिला वनकर्मी मौजूद नहीं थी। इसकी शिकायत मार्ग के भुक्ती प्रधान सुरेश किशोर राम ने चंदवा थाना में की है, उन्होंने लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया है। आवेदन में यह जानकारी दी गई है कि 15 अगस्त को कीर्तनधाम अमझरिया परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह स्कूल के बच्चों एवं आनंदमर्गियों के द्वारा झंडोतोलन किया जा रहा था। 9:15 बजे पूर्वाहन में वन विभाग के पदाधिकारी राकेश कुमार (R.FO) चन्दवा टेटोरियल अपने फोरेस्ट गार्ड तथा विरेन्द्र (ऑफीस स्टाफ) के साथ अचानक अपने दस्ता के साथ पहुँच गए और धमकी देने लगे। कहने लगे कि वह सब DFO रोशन कुमार के आदेश पर आए हैं। ध्यान मंदिर कीर्तनधाम में जूता पहनकर घुस कर धार्मिक भावना को आहत पहुँचाया।
करुणा करण मीडिया सचिव, अमझरिया कीर्तन नगर डेवलपमेंट सोसाइटी




0 Comments