जमशेदपुर में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में केंद्र सरकार की योजना "मेरी माटी मेरा देश "के तहत बच्चों को पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे बांटे गए
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ब्रांच मैनेजर यामिनी पांडे की ओर से प्राथमिक विद्यालय नीलडीह बिरसानगर में "मेरी माटी मेरा देश " योजना के तहत बच्चों को पर्यावरण की रक्षा के लिए स्कूली छात्रों से पौधे लगाए गए और साथ ही साथ बच्चों के बीच ड्राइंग कॉपी कलर पेंसिल बांटे गए ।
यामिनी पांडे जी ने अपने संबोधन ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास की अंधी दौड़ में लोग पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जब तक वृक्ष हैं तभी तक सभी जीवों का जीवन संभव है। वृक्षों से ना सिर्फ हमें खाने पीने तथा जीवन के अन्य उपयोगी संसाधन प्राप्त होते हैं बल्कि जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी हमें पेड़-पौधों से ही प्राप्त होती है। पेड़ ना सिर्फ उड़ते हुए बादलों को रोक कर उसे वर्षा करने के लिए बाध्य करती है बल्कि अपनी जड़ों के माध्यम से मिट्टी को पकड़कर तेज बारिश में भूतल की ऊपरी सतह जो बेहद उपजाऊ होती है उसे बहने से भी रोकती है। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ध्रुव प्रकाश लाल दास , बबीता, रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सोमनाथ बनर्जी एवं प्रउत वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य देवाशीश चटर्जी ने बच्चों को अपने संबोधन में कहां बच्चों को कोई छोटी- छोटी टास्क दें और उसे पूरा करने को कहें, और पूरी होने के बाद उन्हें उपहार जरूर दें। और साथ ही उनके हल करने में अपना मार्गदर्शन जरूर दें। बच्चों को पर्यावरण रक्षा के लिए पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।
0 Comments