आज 19 सितंबर, झांसी में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम (AMURT) द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सेवा कार्य में अवधुतीका आनंद कनिका आचार्या, तनुश्री, जय श्री, नीरजा देवी, रामेश्वर देव, विनीत कुमार की अहम भूमिका रही।
आनंद मार्ग का उद्देश्य सेवा के साथ प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास – शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान – को सुनिश्चित करना है। आनंद मार्ग मानता है कि समाज तभी सशक्त होगा जब हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताएँ पूरी हों और वह उच्च आदर्शों के मार्ग पर अग्रसर हो सके।
सेवा कार्यक्रम के अवसर पर अवधुतीका आनंद कनिका आचार्या ने बताया कि “सेवा ही सच्ची साधना है”, और वस्त्र वितरण जैसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में आत्मीयता, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करते हैं।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ जारी रखेगी।













0 Comments