विवेक विद्यालय में रामनवमी के उपलक्ष पर भव्य झांकी की प्रस्तुति।
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 17/04/2024 ( बुधवार) को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अवतरण दिवस के उपलक्ष पर एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमे प्राइमरी एवं प्री प्राइमरी के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री रामलला की छवि पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने श्री राम ,लक्ष्मण का साबरी आश्रम में पदार्पण के वृतांत पर लघुनाटिक प्रस्तुत किया। बच्चों ने हनुमान सह वानर सेना की झांकी भी प्रस्तुत की जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने कहा कि हमे सभी धर्मों के प्रति आदर एवं सम्मान रखना चाहिए तथा श्री रामचंद्र हम सभी के आदर्श है , हमें उनके जीवन के संघर्ष से शिक्षा लेनी चाहिए । उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाज के सभी वर्गों एवं मीडिया बंधुओं को रामनवमी की हार्दिक शुभकामना के साथ सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

0 Comments