रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर झारखंड में रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में पधारे अतिथि जमशेदपुर के माननीय विधायक सरयू राय जी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को उभारने केलिए इस तरह की कार्यक्रम बराबर होनी चाहिए।
जिससे बच्चों को कला के प्रति रुझान बढ़े। 




बच्चे आने वाले भविष्य के अनमोल धरोहर हैं ।हमारे देश की संस्कृति मूल रूप से हमारे जीवन जीने के तरीकों को दर्शाती है। यह हमारे रीति-रिवाजों, विचारों, धर्मों, मान्यताओं, नैतिकताओं इत्यादि के बारे में बताता है, जिसका अनुसरण लोग अपने जीवन जीने के तरीकों में उपयोग करते हैं। बिना कला के संस्कृति को प्रकट नहीं किया जा सकता है










अधिवक्ता विनीत मिश्रा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कला और संस्कृति हमारे भारतवर्ष की अनमोल देन है बच्चे इस कला के माध्यम से हमारी संस्कृतिक अभिव्यक्ति व्यक्त करते हैं। अतिथि के संबोधन के बाद बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया। ड्राइंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पीके सेन गुप्ता तापसी राय रितुपर्णा चंद्रा, एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी एडवेंचर्स एवं वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सोमनाथ बनर्जी रेनू बनर्जी रविंद्र नाथ बनर्जी अधिवक्ता सुनील कुमार मोहंती देवाशीष चटर्जी और आराधना की अहम भूमिका रही।









Post a Comment

0 Comments