आचार्य सुजीत जी
आचार्य स्वरूपानंद अवधूत के भाई सुजीत जी भी एक EX WT थे। बाबा ने ही इनकी क्रांतिकारी विवाह भी कराई और साथ ही साथ ही आचार्य भी बने। जो भी लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं Ex wt के बारे में। तो बाबा ने इन्हें आचार्य क्यों बनाया? और रांची एडमिनिस्ट्रेशन में वर्तमान आचार्य सुजीत जी पुरोधा होने के साथ-साथ केंद्रीय कमेटी में एसीबी मेंबर है।
सुबोध सिन्हा जो Ex WT रह चुके हैं। वह रांची एडमिनिस्ट्रेशन में AMURT GLOBAL के प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
आज रांची एडमिनिस्ट्रेशन अफवाह फैला कर मार्गी समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है।
आनंद मार्ग मैन मेकिंग मिशन है। बाबा ने कहां है कि परम पुरुष दो काम नहीं कर सकते किसी से धृणा नहीं कर सकते दूसरा अपने जैसा नहीं बना सकते।
बाबा ने डाकू कालिका नंद को कालीचरण बनाया। बाबा अपने प्रवचन में कहते हैं अगर कोई पापी सूदुराचारी अर्थात महापात्तकी अनन्य भाव होकर, अनन्य मनसा होकर और बातों को भुला कर मुझे भेजते हैं तथा एक चित होकर मेरी शरण में आ गए तो वह भी पापों से मुक्त हो जाता है भाव बंधन से मुक्त हो जाता है। इसलिए मनुष्य को घबराने की बात नहीं है परम पुरुष के शरण में आ गए तो उसका भविष्य बन जाएगा।
( जम्मू 24 फरवरी 1978 आनंद वचनामृतम आठवां खंड)
सदविप्र कभी भी किसी भी मनुष्य को घृणा नही करेंगे। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन का सुंदर तरीके से निर्माण करने के लिए उत्साह देंगे। सदविप्र का प्रधान कर्तव्य ही होगा जिसमें किसी भी अवस्था में यह सोचने का सुयोग ना पाए कि उसका जीवन व्यर्थ हो गया है।
श्री प्रभात रंजन सरकार
चोरी नहीं करना ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य नहीं हो सकता चोरी करने की प्रवृत्ति को नष्ट करना बड़ी बात है।
श्री श्री आनंदमूर्ति जी
याद रखो विश्व के प्रत्येक मनुष्य को मार्ग के आदर्श को ग्रहण नहीं करने तक तुम्हारा विश्राम का अवकाश नहीं है।
श्री श्री आनंदमूर्ति जी
किसी ने पाप किया है इसलिए उसका सारा जीवन नष्ट होने देने का सुयोग ना दिया जाए। किसी भी अवस्था में किसी को भी समाजच्युक्त करना नहीं चलेगा।*
अभिमत से साभार
श्री प्रभात रंजन सरकार
बाबा ने कभी भी मानवीय मूल्य का हनन नहीं किया है।और जो लोग बोलते हैं कि बाबा Ex wt के खिलाफ में थे पुरुष कभी किसी भी जीव से अपने से अलग नहीं कर सकते।मैंने सारे घटनाएं क्रमबद्ध एवं बाबा के प्रवचनओं को मार्गी समाज के समक्ष लाने का प्रयास किया है। आज संगठन में बहुत सारे Ex WT है और आनंद मार्ग का काम भी कर रहे हैं। हम परम पुरुष के संतान हैं इसलिए हमें हीन मन्नता का शिकार नहीं होना चाहिए। जो लोग Ex इस तरह का अफवाह फैला रहे हैं। उन लोगों की समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। इसलिए अपनी प्रतिष्ठा को कायम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मार्गी समाज को सावधान रहने की जरूरत है।
जब परम पुरुष भेड़ बकरी से रोकेट चलवा सकते हैं
EX wt से कैसे बाबा ने काम लिया
👆👆👆 *यह डाटा फेसबुक द्वारा साझा किया गया है*
*Facebook page Shrii Shrii Anandamurti Ji vision के पोस्ट को चाहने वालों की संख्या इस साल फ्रेंडशिप डे पर 3 करोड़ हो गई है। इसमें PROUT TV , Shrii Shrii Anandamurti Ji vision एवं एक मानव समाज के सभी पेज को चाहने वालों की संख्या ऐड करके दिया गया है।*
*बाबा की असीम कृपा एवं मिलित मार्गी समाज के सहयोग की वजह से हम लोग सोशल मीडिया पर अपना परचम लहरा रहे हैं। मनुष्य अपने मन में परम पुरुष के प्रति समर्पित होकर किसी कार्य को करता है तब उसे जीवन में सफलता मिलती है। इसका जीता जागता उदाहरण । लेकिन इसमें सभी मार्गी का बराबर का सहयोग है।*
अच्छे काम को देख कर सब कोई घबराते हैं। Wt जब कोई भी सार्थक काम करने में सामर्थ नहीं है और साथ ही साथ समाज में प्रतिष्ठा घट रही है। इसलिए Ex wt के बारे में अफवाह फैलाया जाता है। कहीं ना कहीं मानवीय मूल्य का हनन हो रहा है। मार्गी बंधुओं से अनुरोध करता हूं बाबा ने जो मानवता के लिए समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र दिया है उसी आदर्श पर चलकर हम श्री श्री आनंदमूर्ति जी वह समाज में प्रतिष्ठित कर सकते हैं।
0 Comments