26 जनवरी को मधु मागधी बाबा क्वार्टर पटना में 6 पैडेस्टल सिलाई मशीन, 20 कंबल बांटे गए

🚩 आज दिनांक 26 जनवरी को मधु मागधी बाबा क्वार्टर पटना में 6 पैडेस्टल सिलाई मशीन, 20 कंबल बांटे गए।

 17 परिवार ऐसे हैं जिनके एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की लगभग तीन साल पहले कोरोना में मृत्यु हो गई थी, तभी से इन परिवारों की पटना भूक्ति, लायंस क्लब के मिलित तत्वावधान में यथासंभव उनके जीवन-यापन, शिक्षा, विवाह और आजीविका के लिए प्रयासरत है। 


इसी संदर्भ में इन बच्चियों को उपभूक्ति प्रमुख श्री नागेन्द्र जी की पत्नी श्रीमती रीता ने जो कि सिलाई केंद्र चलाती हैं, सिलाई का पूरा प्रशिक्षण दिया, आज उन बच्चियों को सिलाई मशीन दी गई जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें तथा सिलाई सेंटर के लिए भी एक मशीन रीता दीदी को दी गई। अब तक 30 सिलाई मशीन बांटी गईं हैं। 


एक बच्ची मानसी जो 12 वीं में पढ़ती है उसको 10 हजार रूपए कोचिंग का फ़ीस जमा करने के लिए दिया गया।


एक विधवा को हर महीने घर का किराया तथा उनके दो बच्चों के स्कूल की फीस दी जाती है।

🙏🙏

प्रतिमा शर्मा

भूक्ति प्रधान जेनरल

पटना 🚩🚩





 

Post a Comment

0 Comments