समस्तीपुर में निलकण्ठ दिवस के अवसर पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम महिला विभाग द्वारा सदर अस्पताल में तथा राहगीरों के बीच नारंगी, बिस्किट तथा टॉफी वितरण किया गया। अस्पताल में 98 मरीजों के बीच तथा 50 राहगीरों के बीच सेवा कार्य किया गया🙏




समस्तीपुर में निलकण्ठ दिवस के अवसर पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम महिला विभाग द्वारा सदर अस्पताल में तथा राहगीरों के बीच नारंगी, बिस्किट तथा टॉफी वितरण किया गया। अस्पताल में 98 मरीजों के बीच तथा 50 राहगीरों के बीच सेवा कार्य किया गया🙏
इस मौके पर अंसुइया ,संगीता देव , संगीता कुमारी , गीता  तथा सचिव शांति सुमन उपस्थित थे।
  आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के हत्या का साजिश  पटना के बांकीपुर जेल में 12 फरवरी 1973 इंदिरा सरकार द्वारा दवा के नाम पर विष प्रयोग किया गया श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने मानवता की रक्षा के लिए विषपान किया और नीलकंठ कहलाए। उन्होंने इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर नीलकंठ दिवस मनाने का संदेश दिया। श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने कहा कि हमें जो जहर मिला उसके बदले में तुम अमृत अर्पित करो उन्होंने निर्देश दिया कि अपनी क्षमता के अनुसार काम से कम एक व्यक्ति के लिए सर्वोत्तम भोजन नारायण सेवा के रूप में करोयोगे। 
12 फरवरी को पूरे विश्व में आनंद मार्गी भक्तगण नीलकंठ दिवस मनाते हैं।



 



Post a Comment

0 Comments