विवेक विद्यालय में दसवीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह संपन्न
आज दिनांक 07.02.2024 को छोटागोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भारतीय पारंपरिक ढंग से आशीर्वाद समारोह सह हवन का आयोजन किया गया जिसमें पूजा अर्चना के साथ दसवीं के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा उनके अभिभावक हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए कन्हैया कुमार को प्रथम, अभिषेक कुमार को द्वितीय और ऋषु राज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। विषयवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंग्रेजी में प्राची कुमारी, हिन्दी में सुप्रिया बागती, गणित में प्रकाश तिवारी, विज्ञान में ऋषुराज, सामाजिक विज्ञान में सत्यम मिश्रा और कंप्यूटर में नंदिता दास को भी पुरस्कृत किया गया I अंत में विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक सुझाव और आशीर्वाद दिया। अंत में समवेत स्वर में भजन के साथ समारोह का समापन हुआ।
0 Comments