*विवेक विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (प्राइज़ नाइट)का भव्य आयोजन
आज दिनांक 27.04.2024, दिन शनिवार को छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के प्राइमरी,सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी विभाग के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रंगारंग-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ एस. एन. सिंह(कुलपति- श्रीनाथ यूनिवर्सिटी,जमशेदपुर), एवं अन्य अतिथि श्रीमती समिता रक्षित (पूर्व प्राचार्या, प्रणव चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल, सोनारी) के अलावा विद्यालय प्रबंधन-समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार बट्टू,उपाध्यक्ष श्री कुंतल राय , सचिव श्री अंकुर सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष सुश्री मनप्रीत कौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को पिछले सत्र में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लेज़ डांस, समूह-गान, एकल-नृत्य एवं तथा बच्चों द्वारा म्यूजिकल कंसर्ट प्रस्तुति के साथ अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी दर्शकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि श्री एस. एन. सिंह ने अपने भाषण में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तथा जिला स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विवेक विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।उन्होंने विवेक विद्यालय को टाटा मोटर्स अलंकार अवार्ड पाने के लिए विशेष बधाई दी। श्रीमती समिता रक्षित ने अभिभावकों एवं बच्चों को अपनी सभ्यता-संस्कृति के प्रति लगाव और जीवन में चरित्र एवं संस्कार के महत्व को समझने पर बल दिया।उन्होंने विवेक विद्यालय को क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया में एक्सीलेंस अवार्ड हासिल करने के लिए बधाई दी।विद्यालय के चेयरमैन ने शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए अनवरत प्रयासरत रहने की सलाह दी तथा बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही राष्ट्रीय व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रबंधन-समिति के सदस्यों, अभिभावकों, विद्यालय परिवार तथा मीडिया बंधुओं को उनके हार्दिक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

0 Comments