पुरलिया पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डिमडीहा उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग कार्यक्रम का सफल आयोजन


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डिमडीहा उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग कार्यक्रम का सफल आयोजन
आयोजक: आनंद मार्ग योग एवं ध्यान केंद्र, पूरुलिया | दिनांक: 21 जून 2025

पूरुलिया, 21 जून —
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आनंद मार्ग योग एवं ध्यान केंद्र, पूरुलिया द्वारा डिमडीहा उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों  ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसके बाद प्रशिक्षित आचार्यगणों द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम, ध्यान तथा रिलैक्सेशन की विधियाँ सिखाई गईं। योगाभ्यास के दौरान सभी ने गहरी तन्मयता के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने योग के बहुआयामी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –

“योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने की पद्धति नहीं है, बल्कि यह मानसिक शांति, पारिवारिक समरसता तथा आध्यात्मिक आनंद की ओर ले जाने वाला मार्ग है। जीवन में नियमित योगाभ्यास से तनाव, चिंता, क्रोध तथा अवसाद को दूर किया जा सकता है।”

इस प्रकार के आयोजन को विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग अपनाना समय की आवश्यकता बन चुका है।

अंत में आनंद मार्ग योग केंद्र के प्रतिनिधियों ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया और प्रतिदिन योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।

"योग: शारीरिक स्फूर्ति, मानसिक शांति, पारिवारिक सामंजस्य और आध्यात्मिक आनंद का एकमात्र माध्यम है।"
🙏🙏











 

Post a Comment

0 Comments