राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्पूर्ण भारत में शराबबंदी की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल की भेंट
नई दिल्ली, 15 अक्तूबर 2025:
शराबबंदी कार्यकर्ताओं के एक छह-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने, वरिष्ठ गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी एवं लिकर-फ्री इंडिया मूवमेंट के संयोजक तथा मिलिता ओडिशा निषा निवारण अभियान (MONNA) के अध्यक्ष श्री पद्म चरण नायक के नेतृत्व में, आज भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राष्ट्रपति को शराब एवं मादक पदार्थों के व्यक्तियों, परिवारों और समाज पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मद्यपान की लत घरेलू हिंसा, अपराध, गरीबी, स्वास्थ्य-समस्याओं और नैतिक पतन का प्रमुख कारण बन चुकी है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि केवल राज्य-स्तरीय शराबबंदी से समाधान संभव नहीं है, क्योंकि पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी इन प्रयासों को विफल कर देती है।
चर्चा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने भारत के संविधान के राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अनुच्छेद 47 का उल्लेख किया, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य ऐसे मादक पेय पदार्थों और दवाओं का निषेध करे जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति महोदया से, संविधान की सर्वोच्च संरक्षिका के रूप में, केंद्र एवं राज्य सरकारों को इस संवैधानिक दायित्व को लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की सलाह देने का अनुरोध किया।
माननीय राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल की बातें धैर्यपूर्वक सुनीं और देशभर में शराब के बढ़ते दुष्प्रभावों से उत्पन्न नैतिक पतन एवं सामाजिक-आर्थिक विनाश पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं समाज के सभी स्तरों पर नैतिक ह्रास और सांस्कृतिक गिरावट को देखा है और यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर तात्कालिक ध्यान की मांग करता है।
राष्ट्रपति महोदया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे केंद्र सरकार एवं ओडिशा सरकार को पत्र लिखकर सम्पूर्ण भारत में शराबबंदी की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के लिए आग्रह करेंगी, ताकि देश के लोगों — विशेषकर महिलाओं, युवाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों — के हितों की रक्षा हो सके।
प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति महोदया की करुणा, संवेदनशीलता एवं नैतिक नेतृत्व के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और इस मुलाकात को भारत को नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक क्षण बताया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य:
1. श्री पद्म चरण नायक – संयोजक, लिकर-फ्री इंडिया मूवमेंट एवं अध्यक्ष, MONNA
2. सुल्तान सिंह – उत्तर प्रदेश
3. कल्याणी पालुई – पश्चिम बंगाल
4. रविंदर सिंह – दिल्ली
5. गीताांजलि स्वाईं – ओडिशा
6. कन्हू चरण बेहूरा – MONNA, ओडिशा
सादर,
मिलिता ओडिशा निषा निवारण अभियान (MONNA)
संयुक्त रूप से लिकर-फ्री इंडिया मूवमेंट के साथ
संपर्क: 9938893445 / 7894837536


0 Comments