Girls proutist एवं आनंद मार्ग महिला कल्याण विभाग द्वारा मणिपुर में अमानवीय कृत्य के विरोध में कोलकाता स्थित मणिपुर कमिश्नर भवन के सामने धरना प्रदर्शन के बाद मणिपुर के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया। आनंद मार्ग महिला कल्याण विभाग की ओर अवधूतिका आनंद निरूकता आचार्या ने कहा कि भारतवर्ष का राज्य मणिपुर में जो जाति समुदाय को लेकर जो हिंसा हो रही है। इस हिंसा में मुख्य केंद्र नारी बनती जा रही है। जाति समुदाय के राजनीति के तहत औरतों को शोषण का केंद्र बनाकर नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है। अन्य देशों के मुकाबले में भारत देशों से ज्यादा यौन शोषण और दुष्कर्म बढ़ रहे हैं।
हमारी मांग है कि नारी की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए जाएं। फिल्म साहित्य और प्रिंट मीडिया में छपने वाले अश्लील तस्वीरें का विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया जाए। दुष्कर्म पीड़िता को सामाजिक सम्मान मिलना चाहिए जिससे हिंनमान्यता का शिकार ना हो।
Women
If women are given an opportunity for education, adequate healthcare,
economic self- reliance, and involvement in their own progress, their allround health and wellbeing will, in turn, be reflected in the improved welfare
of their children and the community. Shrii Shrii Anandamurti
“There is no chance for the welfare of the world unless the condition of women is improved. A bird cannot fly on one wing.”
– Shrii P.R.Sarkar
“Let women be the vanguard of a new revolution which humanity must achieve for a glorious tomorrow.”
– Shrii P.R.Sarkar
0 Comments